उझानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को थाना परिसर में बने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। उझानी थाना कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का एसएसपी आलोक प्रियदर्शी एवं एसपी सिटी अमित किशोर ने लोकार्पण व फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से उन पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा जो पुरुषों के सामने अपनी व्यथा को सही से नहीं रख पाती थीं। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में महिला कांस्टेबिल ही पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराएंगी। इस अवसर पर क्षत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह, भाजपा नेत्री रानी सिंह पुंडीर, रामा देवी, श्रीमती सुमन,पूनम शर्मा, किरण,सीमा यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ,डॉक्टर नईम उद्दीन,पंकज सक्सेना,राजकुमार बंसल,सचिन प्रदीप गोयल सर्राफ समेत तमाम गणमान्य नागरिक व समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा |
कोतवाली उझानी में तैनात मुख्य आरक्षी पद पर तैनात अनुज कुमार के उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व पुलिस अधीक्षक शहर अमित किशोर ने उनके कन्धो पर स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सी ओ उझानी शक्ति सिंह ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक व समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा |