उझानी-ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। ’वन इंडिया वन असेम्बली’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में अनेक कार्यक्रम हुए जो इस प्रकार है-
सर्वप्रथम समवेत स्वर में गायत्री मंत्र का गायन किया गया। इसके पश्चात् ’हम होंगे कामयाब प्रार्थना गान हुआ।
विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने भारतीय इतिहास में 31 अक्टूबर को घटी प्रमुख घटनाओं जैसे सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्द्रा गाँधी की हत्या, हरियाणा व पंजाब राज्यों का गठन, मिजोरम का केन्द्र शासित राज्य बनना, छत्तीस गढ़ को राज्य का दर्जा मिलना आदि के बारे में जानकारी दी। सरदार बल्लभ भाई पटेल के संदर्भ में 10 रोचक तथ्य प्रस्तुत किए। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी के बारे में भी बताया। सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। सागर सक्सेना द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कृतिक पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से दृढ़ इच्छा शक्ति, एकता, अटूट प्रतिबदृता की शिक्षा लेकर दी हम अपने मार्ग की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य द्वारा प्रार्थना सभा स्थल पर ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री, विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, विद्यालय की निदेशिका श्दिता अग्रवाल, शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह, विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाँए मौजूद थी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के उपरोक्त राष्ट्रीय गान हुआ। आर्येन्द्र मिश्रा ने सरदार पटेल से संबंधित अनेक नारे प्रस्तुत किए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर एकता रैली निकाली गई। आज के कार्यक्रम का संचालन शोभित अग्रवाल व अरुंधति राधाकृष्णन द्वारा किया गया।