बदायूं-प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के अन्तर्गत जनपद बदायूॅं में होने वाले वृक्षारोपण में सहयोग/सहभागिता लेने के सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ श्री अशोक कुमार सिहं की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संस्थाओं, विभिन्न व्यापार संगठन, विभिन्न किसान उत्पादक संगठन, रोटरी क्लब, नमामी गंगे, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, ईको क्लब आदि के अध्यक्ष/सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रभागीय निदेशक, महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा पौधारोपण हेतु दिनांक 22 जुलाई 2023 एवं 15 अगस्त 2023 की तिथि निर्धारित की गयी है, जिसके क्रम में जनपद बदायूॅ में दिनांक 22 अगस्त 2023 को 44.23 लाख पौधों का रोपण किया जाना है तथा 15 अगस्त 2023 को 8.16 लाख पौधे रोपित किये जाने है। प्रभागीय निदेशक महोदय द्वारा सभी गैर सरकारी संगठनों से यह आह्वान किया गया कि 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक द्वारा कम-से-कम 01 पौधा जरूर लगाया जाये तथा उसकी सुरक्षा भी अपने बच्चे की तरह की जाये, ताकि भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ मिल सके।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मुनेन्द्र कुमार सिहं एवं उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार धींगड़ा द्वारा भी वृक्षारोपण महा अभियान 2023 को सफल बनाने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यगणों से अनुरोध किया कि प्रत्येक नागरिक कम से कम 01 पौध जरूर लगायें तथा उसकी देखभाल भी स्वयं करें। साथ ही 22 जुलाई 2023 को होने वाले वृक्षारोपण महाअभियान 2023 में अपना पूर्ण सहयोग दें।
बैठक में गैर सरकारी संस्थाओं, विभिन्न व्यापार संगठन, विभिन्न किसान उत्पादक संगठन, रोटरी क्लब, नमामी गंगे, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, ईको क्लब आदि के अध्यक्ष एवं सदस्यगण मौजूद रहें।