उझानी बदायूं -उझानी नगर में एक बुजर्ग अपने घर से शनिवार से लापता होने के बाद आज रविवार को लापता बुजुर्ग का शव एक नाले में पड़ा मिला | सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
आज रविवार को करीव दोपहर तीन बजे रेलवे फाटक पर बने नाले पर एक बुजुर्ग का शव जब नाले में दिखाई दिया| जब बहा पर नाले के पास एक साप को पकडने के लिए बच्चे उस साप के पीछे जा रहे थे तभी किसी बच्चे की नजर उस युबक के शव पडी | नाले में शव देखकर बच्चे चिल्लाते हुए भागे और कहते हुए नजर आये की नाले में किसी का शव पड़ा है |उसी समय किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये |और कोतवाली प्रभारी ने मौके पर नगर पालिका से जेसीबी को बुलाकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और शव को नाले से बाहर निकालने के बाद शव को पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
शव की हुई पहचान
बताते चले की आज करीव 12 बजे नगर उझानी के राजेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बहादुरगंज ने अपने पिता की गुमसुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में करायी थे और उनके हुलिया भी रिपोर्ट में दिया था |जब शव को बाहर निकाला जा रहा था उसी समय सिटी इंचार्ज आर एस पुंडीर मौके पर पहुँच गये और उन्होने शव को देखकर तहरीर में दिए गये हुलिया से पहचानने के बाद कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने मौके पर ही शव की पहचान करने के लिए राजेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह को बुला लिया |मौके पर जब राजेन्द्र आया तब उसने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की |
राजेन्द्र ने बताया की मेरे पिता कल शनिवार सुबह से घर से किसी को बिना बताये चले गये थे बह मानशिक रूप से बीमार थे | हम कल से ही अपने पिता को खोज रहे थे|लेकिन बह नहीं मिले |तब हमने उझानी कोतवाली आकर उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी |