उझानी (बदायूं)-राशन वितरण के दौरान राशन डीलरके कार्य में बाधा डालने और राशन विक्रेताओ से रंगदारी बसूलने के खिलाफ राशन विक्रेताओ ने तथाकथित नेता और उनके साथियों के खिलाफ उझानी कोतवाली में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है |बही राशन विक्रेताओ की तहरीर पर तथाकथित नेता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और रंगदारी बसूलने की उचित धाराओ में उझानी कोतवाली पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है |बही राशन विक्रेताओ ने कहा है की जब तक तथाकथित नेता गिरफ्तार नहीं होगा तब तक कोई भी राशन विक्रेता वितरण का काम नहीं करेगा |
आज बुधवार को जब राशन का वितरण हो रहा था उसी समय तथाकथित नेता जो अपने को आजाद सेवा समिति का अध्यक्ष बताने बाला सिपटर सिंह सोलंकी अपने साथियों के साथ राशन विक्रेता के पास पहुँच गया पहुचने के बाद राशन कार्डधारको से राशन के बारे में पूछने लगा की राशन सही मिल रहा है या नहीं तभी कर्धारको ने बताया की राशन का सही वितरण हो रहा है |उसी समय तथाकथित नेता कार्डधारको को उकसाने लगा लेकिन कार्ड धारको ने उसे डाट डपट दिया |इस बारदात करने के बाद नेता राशन विक्रेताओ से पांच से दस हजार रूपए मागने लगा |इस प्रकरण के बाद राशन डीलर नेता की खिलाफ एकजुट होकर अपना काम बंद का उझानी कोतवाली पहुँच गये और नेता के खिलाफ तहरीर दी |
बही उझानी कोतवाली पुलिस ने नेता के खिलाफ 383,353 की धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर अपनी जाँच शुरु कर दी है |कोटा राशन डीलरअशोक कुमार,मनोज कुमार गुप्ता,अनिल कुमार ,अनुराग धिगरा,सोहन लाल,मोहम्मद शफीक,बन्दना सागर,प्रमोद कुमार,श्याम कृष्ण,जमील अहमद,धीरेन्द्र, ने उझानी नगर क्षेत्र के राशन डीलर ने कहा की जब तक नेता गिरफ्तार नहीं होगा तब तक राशन का वितरण का कार्य नहीं किया जायेगा|