![बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी](https://budaunreport.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-15-at-17.33.26.jpeg)
बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी
जनपद बदायूं के बिल्सी तहसील के ग्राम बिलोलिया के 24 वाहिनी बीएसएफ जवान 45 वर्षीय मुनेन्द्र पाल सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े थे, उनकी पिता अजयपाल सिंह पुलिस में होमगार्ड थे, करीबन 5 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। वहीं छोटे भाई करवेंद्र यादव गाँव में ही खेती करते हैं। जबकि मुनेन्द्र अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मोहल्ला अहीरटोला में रहते थे। बीएसएफ मुख्यालय आरकेपुरम दिल्ली में तैनात मुनेन्द्र पाल सिंह छुट्टी लेकर बुलंदशहर में एक परिचित की शादी में शामिल होने गए थे, इसके बाद 6 फरवरी रविवार की रात अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हादसे के बाद उन्हें बरेली के सिद्दी विनायक अस्पताल ले जा गया। लेकिन शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजन उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल ले गए। लेकिन सोमवार रात करीबन 2 बजे उन्होंने द...