![बदायूं -ए आर टीओ कार्यालय फिर सुर्खियों में ,महिला ने ली कोर्ट की शरण ,रिपोर्ट दर्ज](https://budaunreport.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-25-at-20.48.35.jpeg)
बदायूं -ए आर टीओ कार्यालय फिर सुर्खियों में ,महिला ने ली कोर्ट की शरण ,रिपोर्ट दर्ज
बदायूँ का एआरटीओ विभाग पहले से ही सुर्खियों में रहा है ! दलालों की फौज को कई बार प्रशासन सबक भी सिखा चुका है लेकिन इस बार दलित महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जो वाकई चौकाने वाला है ! बरहाल पीड़ित महिला ने कोर्ट से रिपोर्ट दर्ज कराई है !
तहसील सहसवान की रहने वाली पूनम मसीह स्कूटी से अपने पिता के साथ कछला से सहसवान जा रही थी ! पीटीओ रमेश प्रजापति वाहन चेकिंग कर रहे थे ! पीटीओ के कर्मचारियों ने वाहन रोका और ड्राइविंग लाइसेंस एवं स्कूटी के कागज़ मांगे ! पूनम मसीह के पिता ऊंचा सुनते हैं जवाब ना देने पर पी टीओ के एक कर्मचारी ने पूनम मसीह के पिता को थप्पड़ जड़ दिया ! बकौल पूनम उसके मना करने पर पी टीओ रमेश प्रजापति ने भी पूनम को गंदी गंदी गालियां दे डालीं यही नहीं उसे जाति सूचक शब्द कहें गए ! पूनम ने धारा 156 3 के तहत थाना उझानी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है ! पुलिस विवेचना कर रही है ! पूनम ...