अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा लऊआ का प्राथमिक स्कूल
प्रधान संघ ने स्कूल को दिया इंन्वर्टर, एलईडी और सीसीटीवी कैमरा
उझानी। संजीव सक्सेना की रिपोर्ट
ब्लाक क्षेत्र उझानी का प्राथमिक विद्यालय लगातार हाईटेक होता जा रहा है। स्कूल को लाइब्रेरी लैव के बाद अब सीसीसीटीवी और इंन्वर्टर की सुबिधा मिल गई है। यह सरकारी कोटे से नहीं बल्कि प्रधान व प्रधानाध्यापक की जोड़ी की मेहनत का फल है। बहुत जल्द स्कूल में स्मार्ट क्लास भी शुरु होने जा रहे हैं। जिसके लिए प्रोजेक्टर लगाने की तैयारी है। यहीं कारण है कि लऊआ के प्राथमिक विद्यामिक विद्यालय में पड़ोसी गांव बरसुआ से भी लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज रहे हैं।
गुरुवार को लऊआ के हाईटेक हो चुके प्राथमिक विद्यालय को पंचायती राज प्रधान संगठन की ओर से जिलाअध्यक्ष रंधावा यादव ने स्कूल को एलईडी, सीसीटीवी कैमरा और इंन्वर्टर स्कूल में आयोजित हुए सादा समारोह में बीएसए, एबीएसए और प्रधानाध्यापक को भेंट कर दिए। इसके लिए ...