रोडबेज बस स्टैंड के पास होटल में मिली युबती के शव की हुई पहचान
तीन दिन से युबक के साथ आई थी होटल में युबती
बरेली रोडबेज के पास प्रीत होटल में एक युबती का शव मिलने से हडकंप मच गया |जब पुलिस को होटल में किसी युबती का शव मिलने की खबर लगी तब सी ओ पंकज श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम के साथ होटल प्रीत पेलेस पहुँच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
घटना का जब पता चला जब प्रीत पेलेस के कमरे में जब दुर्गन्ध आने लगी तब होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर पुलिस ने कमरे को खोलकर देखा तब एक युबती की खून से सना शव पड़ा हुआ था |जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तब पता चला की एक युबक कैमरे में होटल के अन्दर आता दिखाई दे रहा है |
बरेली एस एस पी राहुल भाटी ने बताया किआज मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे आस पास थाना कोतवाली को सूचना मिली की रोडबेज बस के पास होटल प्रीत पेलेस के कमरे में ए...








