
बदायूं-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
बदायूं-कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक शासन की मंशा के अनुरूप पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जनपद में 28 मई से 02 जून 2023 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अपने बच्चों पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं।
जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के कार्मिक की कम उपलब्धता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त विभागों के कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए उनके कार्यालय अध्यक्ष को पत्र लिखें ताकि उनका उपलब्धता सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों में साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, झाड़ियों की छटाई आदि करा...