रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गये |मौके पर उझानी जी आरपी पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक महिला की शिनाख्त में जुटी |
आज रविबार की सुबह करीव सात बजे कासगंज रामनगर ट्रेन आ रही थी उसी समय महिला ट्रेन की चपेट में गई और ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई ,जब घटना हुई तब घटना की जगह भीड़ एकत्र हो गयी लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी | जब उझानी जी आर पी पुलिस मोके बारदात की जगह पहुंची तब महिला कांस्टेबल में तालासे के दौरान महिला के पास से एक मुजरिया से उझानी तक का रोडवेज बस का टिकट मिला है जो आज सुबह का ही है | फिलाल पुलिस महिला की शिनाक्त करने में जुटी है |