उझानी के रेलवे स्टेशन बुर्रा अढौली रोड परस्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है आए दिनआए दिन जाम के चलते लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है| ट्रेन के निकलने के बाद गेट का कुछ समय बाद खुलने से भी जाम की स्थिति बनी रहती है जब से ब्रॉड गेज लाइन का शुभारंभ हुआ था तब से एक ओवर ब्रिज की मांग होती आ रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर रखा है जिससे आए दिन एंबुलेंस भी अधिक समय तक खड़ी देखनो को मिलती है |जिससेएम्बुलेंस में आये मरीजो को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है |
पूरे दिन रहती है जाम की स्थिति
बताते चलें की जब से ब्रॉड गेज लाइन चालू हुई थी तब से इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ कुछ समाजसेवियों ने भी रेल केअधिकारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन भी दिए थे लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया ब्रॉडगेज चालू होने के बाद कुछ समय बाद उझानी स्टेशन पर माल गाड़ियों से माल उतरने व दूसरी जगह जाने के लिए माल दुलाही का काम भी रेलवे स्टेशन का उपयोग होने लगा |और इस रेलवे फाटक से करीव दर्जनों माल गाडी और दर्जनों सवारी गाडी भी निकलती है | और माल ढोने के लिए ट्रकों का आवागमन भी चालू हो गया, जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को जाम की स्थिति से आए दिन निपटना पड़ता है|इस ट्रैक पर परेशानी जब और ज्यादा बढ़ जाती है| जब माल गाड़ी की संटिंग एक लाईन से दुसरी लाईन में जाती है तब आधा आधा घंटा ट्राफिक बंद हो जाता है |जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता है,कुछ समय पहले उझानी के समाजसेवियों ने जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या को निजात दिलाने के लिए ज्ञापन दिया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसको अनसुना कर दिया आज तक इस समस्या का कोई भी हल होता हुआ नहीं दिख रहा है |