उझानी कोतवाली इलाके के मिहौना गांव के बाहर खेतिहर इलाके में युवक की लाश रविवार सुबह गांव वालों युवक की लाश मिली। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन कोई उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका। बताया जाता है कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है।
युवक की जेब से एक आधारकार्ड व एक वोटर पर्ची मिली। आधार पर भूरे पुत्र कल्लू निवासी सोरों जिला कासगंज लिखा था। जबकि वोटर पर्ची पर मुजाहिद अली पुत्र अहमद शेर निवासी गांव गुनौरा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर लिखा है। पुलिस ने कासगंज वाले पते पर जानकारी जुटाई तो वह शेरसिंह सही सलामत मिला। पुलिस ने फिलहाल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने गुनौरा गांव में युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक मुजाहिद मजदूरी के लिए गया था।
वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ उझानी कोतवाली में लिखा जा रहा है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का अनावरण कर दिया जाएगा।