असर्फीदेवी कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका प्रेम लता शर्मा के नेतृत्व में छात्राओ ने नगर उझानी के मुक्य घंटाघर चौराहा पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत टूव्हीलर व फोर व्हीलर चालको को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को जागरूग किया | इस अबसर पर मंतशा,अनाम,उम्र,सोनम,अलीशा,आदि छात्राए मौजूद रही |
उझानी कोतवाली पुलिसे ने दो अभियुक्त पंकज गुप्ता पुत्र मदनलाल निबासी नारायणगंज को एक तमंचा 315बोर व जिन्दा कारतूस सहित बुर्रा फाटक फाटक से गिरफ्तार कर लिया|जबकि दुसरे अभियुक्त हिर्देश पुत्र रनवीर निवासी भुडिया थाना उझानी को एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस सहित अद्दोली फाटक से गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार करने बाली टीम उप निरीक्षक हरपाल सिंह और हेड कांस्टेबल बलराम सिंह ने दोनों अभियुक्त को धर दवोचा |दोनों अभियुक्त को उझानी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा |...
बदायूँ से सटे कस्वा उझानी में हजरत सय्यद भूड़ वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का आज कुल की रस्म अदायगी के साथ समापन हो गया ! उर्स के आज तीसरे दिन हुए जवाबी मुकाबले में कव्वालों ने धूम मचा दी ! ताज गुड्डू व नौशाद साबरी कव्वाल के बीच हुए जवाबी मुकाबले में श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया !
ताज गुड्डू कव्वाल ने अपने अंदाज में कलाम पढा ! उन्होंने कुछ यूं कहा -- तिनका न देते हम किसी मकसद के वास्ते , मांगो तो जान देंगे मोहम्मद के वास्ते ! को खूब दाद मिली ! नौशाद साबरी कव्वाल ने कहा -- हर वक्त रहमत की बरसात मदीने , हमको भी बुला लीजिये सरकार मदीने , पर सभी भाव विभोर हो गए ! ताज गुड्डू व नौशाद साबरी कव्वाल के बीच हुए मुकाबला ए कव्वाली का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा ! सज्जादा नशीन जमील अल्वी ने सुबह कुल की रस्म अदा कराई ! उर्स में हुए जवाबी मुकाबले का सेहरा युवा कव्वाल नौशाद साबरी के सिर...
इंटर कालेज के अध्यापक से दबंगों ने की मारपीट
कछला -राधे लाल इंटर कॉलेज में साजिद अलीखान अध्यापक के पद पर कार्येरत है,अध्यापक साजिद ने बताया कि आज सुबह करीव 10 बजे स्कूल में एडमिशन कर रहा था, तभी बहा पर फजले और मुनीर कुछ लडको को एडमिशन कराने को लाया तो मेने उनके कागज देखे कागज देखने के बाद मेने उनकी टी सी में बताया की संशोधन करा लो,इसी बात को बह लोग मेरे ऊपर एडमिशन को लेकर दवाव बनाने लगे और बह लोग भड़क गये फिर उन्होने मुझे गाली गलोज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे |
साथी अध्यापक बचाने आया तो दबंगों ने उसे भी मारापीटा
अध्यापक साजिद ने बताया की जब मेरे साथ फजले और मुनीर मारपीट कर रहे थे तभी मुझे बचाने को मेरे साथी अध्यापक राजकुमार मौके पर आये उनको भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया और सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिये| शिक्षक साजिद ने बताया कि अगर सही समय पर स्कूल का स्टाफ नहीं ...
उझानी थाना क्षेत्र अब्दुल्लागंज में पुलिस चौकी के सटे घर से बीती रात करीव चार लाख की चोरी हो गयी |पीड़ित की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी |
अब्दुल्लागंज पुलिस चौकी के पास प्रमोद पुत्र सियाराम और उनके भाई ब्रहमानंद बीती रात अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे,आधी रात के बाद चोर माकन में घुसने के बाद कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे प्रमोद के नकद 140000 रुपए और सोने की चैन,गले का हार,और दुसरे भाई ब्रह्मानंद के कमरे में रखी अलमारी का भी चोरो ने ताला तोड़कर दो अंगूठी,चेन मंगलसूत्र,व नकद 135000 रूपए चोर चम्पत कर ले गये |गाँव में चर्चा हेकि चोर पुलिस चोकी के पास एक पटला रखा था,उसी पटले को लगाकर चोर घर पर चडे थे| सुबहे पता चलने पर घर में कोहराम मच गया |पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँच कर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी |
घर से सटे पुलिस चोकी के होने ...
प्रसव वेदना के बाद गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। बच्चे व प्रसूता को एंबुलेंस चालक व ईएमटी ने सीएचसी पर भर्ती करा दिया है। दोनों स्वस्थ हैं।
उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी सुनील की काल पर एंबुलेंस चालक देवेंद्र व ईएमटी सत्यवीर सिंह गांव पहुंचे और सुनील की गर्भवती पत्नी ललतेश देवी को प्रसव कराने के लिए उझानी सीएचसी लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में उझानी वाईपास पर पहुंचते ही गर्भवती ललतेश ने एंबुलेंस में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। जिसे ईएमटी व आशा कार्यकत्री ने मिलकर संभाला बाद में प्रसूता और नवजात शिशु (पुत्र) को उझानी सीएचसी पर भर्ती करा दिया। सीएचसी पर डाक्टर ने प्रसूता व बच्चे को पूर्ण रूप से स्वस्थ होना बताया है। सुनील ने बताया कि यह उसकी तीसरी संतान है।...
उझानी (बदायूं )बुद्ध पूर्णिमा प् बाइक से गंगा नहाने आ रहे बिसौली के दोयुवको की बाइक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गयी |सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा |
बिसौली के बुध बाजार निबासी विवेक 17वर्ष पुत्र प्रमोद अपने परिजनों के साथ व् अन्य लोगो के साथ कछला गंगा नहाने आ रहा था |साथ में बाइक के पीछे मोहल्ले का आकाश 19 वर्ष बैठा था |
बताते है कि आकाश की बाइक कछला मुजरिया मोड़ के गाँव अल्लीपुर मडैया के पास पहंची तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवको को राउंड दिया जिससे दोनों युवको की मौके पर मौत हो गयी हद्सेय्ब के बाद ट्रेक्टर कालक मौके से फरार हो गया |मृतक के परिजन बाइक से आगे चल रहे थे तत्काल मृतक के परिजन मौके पर पहुच गये थे | परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था |
सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस...
कछला गंगाघाट पर तड़के से ही आस्था संगम शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक बरकरार रहा। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर सूर्यदेव का अर्घ्य देकर सुख और शांति की कामना की। गंगा के दोनों छोर पर खासी भीड़ रही। हवन-पूजन भी कराया गया। बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। महिलाओं ने संकीर्तन कर भजन गाए। ब्राह्मण और साधु-संतों को दान-दक्षिणा भी दी गई।
गंगाघाट पर लगे मेला में श्रद्धालुओं ने घरेलू सामान की खरीददारी की। बच्चों ने मनोरंजन के संसाधनों का लुत्फ उठाया। घाट पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से खासकर महिलाओं को परेशानी का समाना भी करना पड़ा। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद ने ड्यूटी पर लगाए गए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की निगरानी की।
डग्गामार वाहनों की वजह से लगा जाम
गंगा नहाने को पहुंचे ज्यादातर श्रद्धालुओं प्राइवेट बसों और डग्गामार वाहनों का सहारा ले...
उझानी*उझानी कोतवाली क्षेत्र बदायूं कासगंज हाइवे पर कछलापुल पर बाइक सवार को अज्ञात बाहन टक्कर मारकर फरार हो गया,अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बेटा घायल हो गया|सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा |घायल बेटे का उपचार कराया |मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया |
शनिवार की रात को अरविंद पाराशर उम्र 54 वर्ष कासगंज से उझानी एक शादी समारोह में आये थे,समारोह से बापस घर जा रहे थे तभी कछला पुल पर किसी अज्ञात बाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उदयभान की मौके पर मौत हो गयी जबकि बेटा घायल हो गया बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया |अरविंद पाराशर जेपी स्कूल में टीचर थे|परिवार बालो को जब मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
...
उझानी{बदायूं}थाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |विवाहिता के ससुरालीजनो की सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव नसरुलापुर में रूबी पत्नी नीरज उम्र 23 वर्ष ने कमरे के अन्दर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली | मृत्तिका की शादी करीब दो साल पहले नीरज के साथ हुई थी |,रूबी की सास सुबह भेसो का दूध दूँने गयी थी,बताते है कि रूबी घर पर अकेले थी, मृत्तिका का पति नीरज हरियाणा में काम करता है पति घर पर नहीं था |कुछ परिवारजन नीरज की दादी की तबियत खराब थी,बहा गये हुए थे |जब रूबी की सास दूध दू कर घर बापस आयी तब उन्होने रूबी को फंदे पर झूलता देख मृत्तिका की सास ने अपने परिवारीजनो को सूचना दी, और नीरज के परिवारवालों ने पुलिस को सुचना दी|पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के ...