पूर्व राज्य मंत्री ब पालिका चेयरमैन दी नगर को सौगात
पालिका चेयरमैन व पूर्व राज्यमंत्री ने दी नगर को सौगात क्रीड़ा स्थल के सौन्दर्यकरण की घोषणा के साथ ही शुलभ शौचालय व स्ट्रीट लाइटों का किया लोकार्पण , खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत ! वही इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए अनुज मित्तल के अथक प्रयासो से कार्य़ पूर्ण हुए। यूपी के बदायूं से सटे कस्वा उझानी में पालिका चेयरमैन ने क्रीड़ा स्थल पर 20 लाख रुपये की लागत से बने शुलभ शौचालय का लोकार्पण कर हाईमास्ट लाइटों और स्टेडियम की शक्ल की सीढ़ियां बनवाने की घोषणा की साथ ही ख़िलाड़ियो का उत्साह वर्धन कर उन्हें पुरस्कृत किया ! इस दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया और शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दोहराया ! जय हिदं वालीवाल क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद उझानी की चेयरमैन पूनम अग्रवाल ने क्रीड़ा स्थल पर पालिका परिषद द्वारा 20 लाख रुपये की लागत से बने शुलभ शौचालय का लोकार्पण किया ! चेयरमैन...