शिक्षक का जल प्रेम निवर्तमान डीएम कर चुके सम्मानित
बदायूं के शिक्षक का जल प्रेम अपनी सेलरी से लगवाते हैं टँकी चार साल से चला रहे हैं पानी बचाओ अभियान डीएम ने किया सम्मानित ! जल ही जीवन है अगर इसे यूं ही बर्बाद करते रहे तो आने वाले समय मे हम पानी की एक एक बूंद को तरस जाएंगे पानी की दिन व दिन हो रही बर्बादी को गम्भीरता से लिया है उझानी के शिक्षक विनीत कुमार सोलंकी ने जो अपनी सेलरी से खराब टोंटियों को न सिर्फ बदलबा रहे हैं बल्कि लोगों को पानी के संकट से बचने के लिये उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं ! बेसिक शिक्षा विभाग में उझानी के रहने बाले कादरचौक ब्लॉक के गणित विषय के सहायक अध्यापक विनीत कुमार सोलंकी 4 बर्ष से पानी बचाओ अभियान चला रहे हैं। विनीत सर जहा भी पानी बर्बाद होता है वहां अपनी सैलरी से टंकी लगा देते हैं। जहाँ टंकी लगाना मुश्किल होता है वहां विनीत प्लम्बर को बुलाकर अपनी सैलरी से टंकी लगवा देते हैं। विनीत के पानी बचाओ अभियान से खुश...