जिले में बेहतर होंगी बैंकिंग सुविधाएँ
जिले में बैंकिंग सुविधाएं बेहतर करने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ा जाए और उन्हें बैंकिंग क्षेत्र का सीधा लाभ मिल सके ।जनपद में पीएनबी का मंडल कार्यालय खोला गया है जो अब तक बरेली में था मंडल कार्यालय में कासगंज एटा संभल और बदायूं जिले का कार्य किया जाएगा बदायूं पीएनबी के सर्किल हेड राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक मंडल कार्यालय बरेली से संचालित किया जा रहा था जिसके कारण इन जनपदों में बैंकिंग सुविधाएं बेहतर नहीं हो पा रही थी अब मंडल कार्यालय बदायूं में खुलने से इन जिलों में जहां एक ओर बैंकिंग सुविधाएं बेहतर होंगी वही दूसरी ओर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा।...