उझानी-विधुत वितरण खंड चतुर्थ के बुर्रा फरीदपुर उपकेन्द्र पर बिजली बिल जमा करने की सुबिधा शुरु
विधुत वितरण खंड चतुर्थ के उपकेन्द्र बुर्रा फरीदपुर में मगलवार को उपभोक्ताओ को बिजली बिल जमा करने को सुविधा शुरु हो गयी है |उझानी वितरण खंड के एक्सईएन राजनाथ यादव ने इसकी शुरुरात कराई |पहले दिन ही उपकेन्द्र पर करीव एक दर्जन बिजली बिल जमा किये गये |इस मौके पर एसडीओ सत्येन्द्र कुमार ,जे ई रामनारायन,विशम्भर सिंह ,सनी यादव ,उमेश ,रुस्तम अली ,अवनीश कुमार ,सर्वेन्द्र कुमार ,मौअज्जम आदि मौजूद रहे |
बही बताया गया की 12 सितम्बर से 19सितम्बर तक कैम्प भी लगाया जायेगा ,जिसमे विधुत बिल से संभंधित शिकायतो का निस्तारण भी कराया जायेगा |...