Shadow

बदायूं- बिल्सी भाजपा विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगो पर गैंगरेप और धोखाधड़ी मामले का हुआ मुकद्दमा दर्ज

बिल्सी बदायूं -एमपी एम एल ए कोर्ट के आदेश के बाद आज शनिवार को भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनकर भाई भतीजो समेत 16 लोगो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है |बही भाजपा विधायक पर आरौप है की इन्होने अपने परिवारबालो और अन्य लोगो के साथ मिलकर एक परिवार की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया जमीन के कब्जे के साथ ही इन लोगो ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म भी किया |दस दिन पहले कोर्ट ने सज्ञान लेते हुए दस दिन में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस को कोर्ट में अबगत कराने का आदेश दिया था |

जमीन मालिक ने विधायक और उनके साथ 16 लोगो पर लगाया आरौप 

बही जमीन मालिक ने विधायक और उनके साथ 16 लोगो पर यह आरोप लगाया की एन लोगो ने जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया |जब जमीन मालिक ने जमीन बेचने को मना किया तब उसको पुलिस कस्टडी में रखकर पीटा गया |इसके बाद विधायक के घर बेठालकर फर्जी एग्रीमेंट करा लिया गया |और धमकी देकर बेनामा भी करा लिया |इस  तरीके से 16.50 करोड़ की जमीन मात्र 33 लाख  २० हजार 500 रूपए में मेरी जमीन हड़प कर ली गई |बही उसने आरौप लगाया की विधायक हरीश शाक्य में पीडित को अपने घर पर हस्ताक्षर को बुलाया घर में जब अपनी पत्नी के साथ गया  तब पीडित की पत्नी के साथ विधायक ने अपने आवास पर अपने साथियो के साथ मिलकर पीडिता की पत्नी के साथ गैंगरेप किया |

बही पीडिता जमीन मालिक का कहना है की विधायक ने हमारा जीना हराम कर दिया है |बही यह लोग हमारे पीछे दो वर्षो से पडे है इन्होने हमारी इज्ज़त और संपत्ति बुल्कुल तबहा कर दी है |इसी मामले को लेकर पीडिता ने एक प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया था जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सिविल लाईन थाने को उचित धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच करने के आदेश दिए थे |बही विधायक हरीश शाक्य ने अपने ऊपर लगे आरौपो को निराधार बताया है और खुद को निर्दोष बताया है |

बिल्सी विधायक के साथ इन लोगो पर हुआ मुकद्दमा दर्ज 

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के साथ इनके भाई सतेन्द्र व धर्मपाल शाक्य,भतीजा बिर्जेश शाक्य,निवासी कादराबाद,हरिशंकर व्यास निवासी जालंधरी सराय सदर कोतवाली,अनेक पाल निवासी आवास विकास बदायूं ,आनंद प्रकाश अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,राधे श्याम एन्क्लेव सिविललाईन बरेली ,मेंथा कारौबारी मनोज गोयल नारायण गंज उझानी निवासी शेलेन्द्र कुमार सिंह पंजाबी कॉलोनी नारायणगंज उझानी,हरीश चन्द्र वर्मा निवासी डी एम् रोड बदायूं,विपिन कुमार बहरी चुंगी बदायूं ,चंद्रवती ,दिनेश कुमार,रामपाल,दिनेश चन्द्र,|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!