
उझानी -एक महिला ने ए सी पी बनकर सर्राफा ब्यापारी से की ठगी कोतवाली पुलिस ने ही व्यापारी से ही कराये रूपए ट्रांसफर
उझानी बदायूं -नगर उझानी में साइबर ठग ने इंटेलिजेंस एआई के जरिये महिला ए सी पी बनकर सर्राफा व्यापारी से रूपए के लिए काल करके ठगी करली | हेरान करने की बात है की उझानी कोतवाली पुलिस ने ही व्यापारी पर दबाब बनाकर तथाकथित माहिला के एकाउंट में रूपए ट्रांसफर करवा दिया गया |जब इस घटना की जानकारी व्यापारियों को लगी तब व्यापारी बर्ग इकट्ठा होकर उझानी कोतवाली पहुँचे और अरौपी [पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यबाही की मांग की है |
आज बुधबार को आलोकअग्रवाल निवासी नारायणगंज अपनी दुकान सर्राफे बाली शापिंग सेंटर में बेठे थे उसी समय एक अज्ञात नंबर जिसे बह जानते नहीं थे उस नंबर पर एक महिला बात कर रही थी उसने फोन पर बताया की में ए सी पी रजनी सिंह बोल रही हूँ | और बताया की ग्वालियर मध्य प्रदेश से बोल रही हूँ |यहाँ पर कुछ लोग पकडे गये है | और उनके पास से कुछ जेबरात मिले है | यह जेबरात तुम्हारीं दुकान से खरीदे...