
उझानी -तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटर साईकिल में मारी जोरदार टक्कर,मोटर साईकिल सवार युबती की उपचार के दौरान मौत
उझानी -शनिवार को करीव शाम चार बजे मोटर साईकिल सवार अपने गाँव से बदायूं की और जा रहे थे उसी समय गाँव बुटला केमिलने के पासअपने परिचित से बात करने के लिए सड़क पर खडे हो गये |उसी समय कासगंज की और से तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर लगते ही बाइक सवार फूफा और युबती के साथ बात करने बाला परिचित भी घायल हो गया घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया गया |
कुमारी मुनीश उम्र 18बर्ष पुत्री भूरे लाल लाल निवासी पिअर खंदाना अपने फूफा नंदराम पुत्र मंगली निवासी दबरई बदायूं के थाना सिविल लाईन्स के साथ मोटर साईकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने को जा रहे थे |घर बालो ने बताया की जब नंदराम मोटर साईकिल से बुटला गाँव के पास पहुचे उसी समय नंदराम के पहचानने बाले खेरी निवासी नन्ही से मोटर साईकिल खडी करके बातचीत करने ...