बीजेपी ने संदीप सक्सेना [चिंटू ] को ब्यापार प्रकोष्ठ का सह सयोजंक बनाया
बदायूं -भारतीय जनता पार्टी ने जिले पर युबा संदीप सक्सेना [चिंटू ]को ब्यापार प्रकोष्ठ का सह सयोजक बनाया ,संदीप सक्सेना उझानी के निवासी है बह एक सरल ब मृदुभाषी व्यक्ति है |संदीप सक्सेना बदायूं में सोनी ट्रेडर्स के भी मालिक भी है; वर्तमान में बह एक संस्था अंतराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के जिला अध्यक्ष भी है |बही संदीप सक्सेना ने बताया की पार्टी ने जिस जिमेदारी को मुझे दी हें उस जिमेदारी को में अपनी मेहनत और लगन से पूरी करूगा |बही संदीप सक्सेना के जिले पर सहसयोजक बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ब परिवार में खुशी का माहोल है बही संदीप सक्सेना के समर्थको ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया |...